Nazmul celebrates with his patented naagin dance. This was the chinaman, tossed up invitingly outside off and then spun just a bit, enough to induced a mistimed lofted drive, Dhawan was looking to go over the bowler's head, the bat turned on impact and he hit it straight into the grateful hands of Soumya Sarkar at mid-off. #Asiacup2018, #INDvsBAN, #NazmulIslam, #nagindance
नागिन डांस, ये शब्द सुनते ही हर क्रिकेट फैंस के जहन में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नाम उभरकर सामने आता है. बांग्लादेश ने सबसे पहले श्रीलंका को हराकर नागिन डांस किया था. ये इस टीम का सेलिब्रेट करने का अनोखा तरीका है. हालांकि, कई बार खेल भावना के परे बंगलादेशी टीम जोश में आकर क्रिकेट को आहत भी पहुंचाई है. जबकि हार के बाद बांग्लादेश और इस टीम के फैंस को बेइज्जती का भी घूंट पीना पड़ा है. खैर, टीम इंडिया के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में एक बार फिर नागिन डांस देखने को मिला. ये वाकया पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला.